17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटेया के बैरिया में सुधा डेयरी प्लांट लगाने की मिली मंजूरी

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद भोरे विधानसभा क्षेत्र में डेयरी प्लांट लगाने का रास्ता अब साफ हो गया है. बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार इस परियोजना को कटेया के बैरिया में लगाने की कोशिश में जुटे थे. इसकी मंजूरी मिलने के बाद डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही शुरू हो जायेगा.

भोरे (गोपालगंज). आजादी के बाद भोरे विधानसभा क्षेत्र में यह पहला मौका होगा, जब किसी उद्योग की स्थापना यहां होगी. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद भोरे विधानसभा क्षेत्र में डेयरी प्लांट लगाने का रास्ता अब साफ हो गया है. बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार इस परियोजना को कटेया के बैरिया में लगाने की कोशिश में जुटे थे. इसकी मंजूरी मिलने के बाद डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही शुरू हो जायेगा. इस उद्योग के आने से जहां पशुपालकों को सहूलियत होगी, वहीं इलाके के लोगों को प्लांट में रोजगार भी मिलेगा. बता दें कि भोरे विधानसभा क्षेत्र के कटेया अंचल के बैरिया गांव में स्थानीय विधायक मंत्री सुनील कुमार द्वारा इलाके के लोगों के लिए एक डेयरी प्लांट लगाने की घोषणा चुनाव के बाद की गयी थी. घोषणा हुए तीन साल बीत गये थे. लोगों की उम्मीदें बुझने लगी थीं. लेकिन, इसी बीच इस प्लांट को लेकर कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसकी स्थापना के लिए पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग को जमीन हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है. लगभग 11 एकड़ में प्लांट की स्थापना की जायेगी. सुधा डेयरी का प्लांट लगने से इलाके के पशुपालकों को काफी सहूलियत होगी. इसके साथ-साथ उनकी आय भी दोगुनी हो जायेगी. बता दें कि यह पहला मौका है, जब भोरे विधानसभा क्षेत्र के किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इलाके में किसी उद्योग की स्थापना करायी जा रही हो. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने मंत्री सुनील कुमार को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें