आरा.
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कौड़िया हाल्ट एवं करीसाथ स्टेशन के बीच अप लाइन पर शनिवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत चलती ट्रेन से गिरने व गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.आरा में लू-लगने से रिक्शा चालक की मौत : आरा.
नवादा थाना क्षेत्र के पड़ी गैस एजेंसी मोहल्ले में शनिवार की शाम लू-लगने से रिक्शा चालक की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के पड़ी गैस एजेंसी मोहल्ला वार्ड नंबर 15 निवासी स्व ललन तुरहा के 45 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू तुरहा है एवं वह पेशे से रिक्शा चालक थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम वह पकड़ी गांव में स्थित खेत की ओर गये थे. वहां जाने के बाद वह नीम के पेड़ के नीचे लेट गये. उसी बीच उनकी मौत हो गयी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी के वह बेहोशी की हालत में वह पड़े हुए है. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से उनके शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस घर ले गये. वहीं दूसरी ओर परिजन द्वारा लू-लगने के कारण उनकी मौत होने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी कुंती देवी व चार पुत्री एवं एक पुत्र है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी कुंती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है