गांडेय.
थाना क्षेत्र के टोपैया में जमीन विवाद को लेकर दो चचेरे भाईयों में मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हुए हैं. जख्मी महिला-पुरुषों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. यहां से जख्मी पांच महिला- पुरुषों को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया है.मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार गांडेय प्रखंड के टोपैया में शनिवार को सरताज मिर्जा व निसार मिर्जा के बीच जमीन विवाद को लेकर बैठक रखी गयी थी. बैठक में दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर अमीन से मापी करायी गयी और दोनों के बीच जमीन विवाद का निपटारा किया गया. इसी बीच कागजी प्रक्रिया के दौरान दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज व मारपीट होने लगी. मारपीट में एक पक्ष की गुलनिशा खातुन, निसार मिर्जा, सोनू मिर्जा, अताउला मिर्जा, रुखसार व मैनूल को चोट आयी वहीं दुसरे पक्ष के मो इद्रीश, मो मुख्तार,अख्तर साहबान मिर्जा व नयुम मिर्जा को चोट लगी है.सीएचसी गांडेय में इलाज के बाद निसार मिर्जा, अताउला, रुखसार समेत दो अन्य को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर किया गया है. घटना को लेकर एक पक्ष से जहां गुलनिशा खातुन ने थाना में आवेदन दिया है वहीं दुसरे पक्ष से सरताज मिर्जा की ओर से थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिला है. पुलिस पड़ताल कर अग्रेतर कारवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है