भुवनेश्वर. राज्य में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के बीच विभागों को बंटवारा किया है. मुख्यमंत्री ने अपने पास गृह, साधारण प्रशासन, सूचना व लोक संपर्क विभाग के साथ-साथ जल संसाधन, योजना व संयोजन विभाग रखा है. इसी तरह उप मुख्यमंत्री केवी सिंहदेव को कृषि व कृषक सशक्तीकरण व ऊर्जा विभाग दिया गया है. उप मुख्यमंत्री प्रभाती परिडा को महिला व शिशु विकास, मिशन शक्ति तथा पर्यटन विभाग का जिम्मा मिला है. राजभवन की ओर से इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी है. राजभवन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य के कैबिनेट मंत्री सुरेश पुजारी को राजस्व व आपदा प्रबंधन, रवि नारायण नायक को ग्रामीण विकास, पंचायतीराज व पेयजल विभाग दिया गया है. इसी तरह नित्यानंद गोंड को विद्यालय, जन शिक्षा, अनुसूचित जाति-जनजाति विकास व सशक्तीकरण, सामाजिक सुरक्षा, कृष्ण चंद्र पात्र को खाद्य आपूर्ति, उपभोक्ता कल्याण एवं विज्ञान व टेक्नोलॉजी, पृथ्वीराज हरिचंदन को विधि, लोक निर्माण व आबकारी विभाग दिया गया है.
डॉ मुकेश महालिंग को स्वास्थ्य, विभूति जेना को इस्पात व खान विभाग मिला
डॉ मुकेश महालिंग को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, संसदीय मामले, इलेक्ट्रॉनिक्स व आइटी विभाग, विभूति भूषण जेना को वाणिज्य, परिवहन, इस्पात, खान, डॉ कृष्णचंद्र महापात्र को गृह निर्माण व शहरी विकास तथा शिकायत विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. इसी तरह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ लेने वाले गणेश राम सिंह खूंटिया को वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, श्रम, रोजगार, राज्य बीमा, सूर्यवंशी सूरज को उच्च शिक्षा, खेल व युवा मामले, ओडिया भाषा, साहित्य व संस्कृति विभाग, प्रदीप बल सामंत को सहकारिता, हैंडलूम, हैंडिक्राफ्ट, टेक्सटाइल विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. इसी तरह गोकुलानंद मलिक को मत्स्य, पशु संपदा विकास एमएसएमइ, संपद स्वांई को उद्योग, कौशल विकास व तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है