अमदाबाद. थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. आयोजित बैठक में अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी, राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार मौजूद थे. बैठक के दौरान बकरीद पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस दौरान विभिन्न ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा करने पर भी चर्चा हुई. बकरीद की नमाज अदा के लिए कुल 12 ईदगाहों को चिन्हित किया गया है. चिन्हित ईदगाहों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधित्व किए गये हैं. नमाज अदा के समय दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. बैठक में मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, श्वेता राय, युधिष्ठिर मंडल, पूर्व मुखिया मुनेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि शेख गुलजार, समाज सेवी शक्ति सिंह, मुख्य पार्षद बबलू मंडल, उपमुख्य पृथ्वी मंडल, सरपंच लखन लाल मंडल, समाजसेवी शेख अतीक आलम, राजीक परवाना, शेख आजाफुल, महफूज आलम, शेख सद्दाम, शंकर मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
बकरीद पर्व लेकर शांति समिति की हुई बैठक
हसनगंज. थाना प्रांगण में बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ रितेश कुमार, सीओ कृष्ण मोहन कुमार व थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने संयुक्त रुप से किया. अधिकारियों बकरीद पर्व शांति व प्रेम के साथ मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिले तो आप थाना को अवश्य सूचित करें. उपद्रव मचाने वाले लोग बक्से नहीं जायेंगे. सभी संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. मौके पर मुखिया रुस्तम अली, पूर्व मुखिया उस्मान गनी, मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष राधा उंराव, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रीलाल उरांव, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल, समिति सदस्य अजीमुद्दीन, समाज सेवी अमरनाथ यादव, सदानन्द तिर्की, सरपंच तल्लू हेंब्रम, अनील मंडल सहित गणमान्य लोग आदि मौजूद रहे.
बकरीद पर्व पर शांति समिति की बैठक
कुरसेला. थाना परिसर में शनिवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्थानीय अधिकारियों सहित राजनीतिक, सामाजिक नेताओं, जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. उपस्थिति लोगों के बीच बकरीद पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया. पर्व में शांति व्यवस्था को लेकर लोगों ने विचारों को रखा. थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मौके पर बीडीओ अजय कुमार, सीओ सहित क्षेत्र के गणमान्य नेता व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है