22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स में मचा घमासान, आमसभा आज

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी हेमंत कुमार ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिलीप सर्राफ और सचिव प्रत्याशी दीपक कुमार के संयुक्त नामांकन को रद्द करते हुए अशोक सितारिया को अध्यक्ष व संतोष अग्रवाल को सचिव पद पर संयुक्त रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया है

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स में घमासान मचा है. एक ओर निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी हेमंत कुमार ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिलीप सर्राफ और सचिव प्रत्याशी दीपक कुमार के संयुक्त नामांकन को रद्द करते हुए अशोक सितारिया को अध्यक्ष व संतोष अग्रवाल को सचिव पद पर संयुक्त रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया है. वहीं दूसरी ओर दिलीप सर्राफ व दीपक कुमार ने नामांकन रद्द किये जाने का विरोध करते हुये खुद को अध्यक्ष व सचिव घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं शनिवार को कुछ व्यवसाइयों के साथ बाजार में विजय जुलूस भी निकाला गया. जबकि रविवार को मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स का आमसभा होना है. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी सचिव रवि शंकर प्रसाद ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि रविवार को मुंगेर क्लब में चैंबर का आमसभा होगा और इसमें अध्यक्ष पद के लिये अशोक सितारिया व सचिव के लिये संतोष अग्रवाल को संयुक्त रूप से शपथ दिलाया जायेगा. इधर, मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया व चैंबर के संविधान के विपरित कुछ व्यवसयी संगठन को हानि पहुंचाने में लगे हैं. लेकिन मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य शाखा के साथ ही सभी उपशाखा के पदाधिकारी एकजुट हैं और कल आम सभा के माध्यम से इसपर मुहर लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें