कटोरिया. प्रखंड के बड़वासनी पंचायत के बाघमारी गांव के रामपुर टोला में शनिवार को आवास योजना के लाभार्थी स्व. धनंजय कुमार मंडल की पत्नी रंजू देवी के घर पंहुचकर बीडीओ प्रेम प्रकाश ने निर्माणाधीन मुख्यमंत्री आवास योजना की कार्य प्रगति को लेकर स्थलीय जांच की. जांच के दौरान लाभार्थियों को अविलंब आवास बनाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने आवास लाभार्थियों से मिलकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करते हुए आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. जांच के दौरान बीडीओ ने लाभुकों से कहा कि आवंटित राशि की निकासी कर लेने के बावजूद भी आवास को अधूरा रखना, कार्य शुरू करना लाभुक के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है. ऐसे लाभुकों से चेतावनी के बाद सीधे रिकवरी की जाएगी. साथ ही कहा कि भवन निर्माण पूरा नहीं करने के आरोप में विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. लाभार्थी को यह भी बताया गया कि अगर वे आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करेंगे तो दूसरी किस्त नहीं मिल पाएगी. साथ ही जांच के दौरान बीडीओ ने लाभर्थियों को जागरुक भी किया. मौके पर आवास पर्यवेक्षक मो. रिजवी, आवास सहायक बिनय कुमार अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है