मोतिहारी. आपसी सद्भाव के बीच बकरीद का त्योहार मनाने की अपील डीएम सौरभ जोरवाल ने जिलावासियों से की है. कहा कि त्याग व कुर्बानी का यह पर्व समाज को एक सूत्र में बांधने का संदेश देता है. शनिवार को एसपी के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधि व्यवस्था की गहन समीक्षा की और दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को हर स्तर से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. पर्व के दौरान नियमित क्षेत्र भ्रमण करने व इलाके पर नजर रखने का निर्देश दिया. सूचना तंत्र को और मजबूत करने पर जोर दिया और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. इस अवसर पर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि शांति में खलल डालने वाले किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे. हर स्तर से पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहेंगे और अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी व थानाध्यक्ष त्योहार के अवसर पर मुस्तैद रहेंगे. संवेदनशील इलाकों की निगरानी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है