मोतिहारी. भारतीय तलवारबाजी संघ के द्वारा 14 से 18 जून तक ओड़िशा के कटक में आयोजित मिनी (अंडर-12) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के प्रथम दिन पूर्वी चम्पारण के खिलाड़ी अभिषेक कुमार ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता है. बिहार तलवारबाजी संघ के संयुक्त सचिव अप्पू कुमार ने बताया कि खिलाड़ी अभिषेक ने तलवारबाजी के फॉयल इवेंट में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया. अभिषेक ने वर्ष-2023 से तलवारबाजी खेलना प्रारंभ किया था, जिसने जनवरी माह में भी अंडर- 14 आयुवर्ग के राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था. तलवारबाजी में इस खिलाड़ी को दूसरी बार राष्ट्रीय पदक प्राप्त हुआ है. अभिषेक छौड़ादानों का रहने वाला है. खेल परिणाम इपी इंडिविजुअल स्पर्धा के लीग में अभिषेक ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए नॉक आउट के टॉप 32 में प्रवेश किया। टॉप 32 में दिल्ली के विआन बिष्ट को 15-06 से हराकर टॉप 16 में प्रवेश किया। टॉप 16 में तमिलनाडु के जोसेफ को 15-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के एलरोई एलिश को 15-13 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया. हरियाणा के मयंक यादव से सेमी फाइनल में 15-14 से हारने की वजह से अभिषेक को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है