मधुबनी. बिहार सरकार किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए हर खेत पानी योजना लागू की गयी है. लेकिन बोरिंग के संचालन के लिए बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है. जिसे देखते हुए अब कृषि लाइन भी दी जा रही है. कृषि लाइन के लिए बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. बिजली विभाग किसानों के खेत तक बिजली देने के लिए नये लाइन की व्यवस्था कर रही है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि नया लाइन चालू करने के लिए विभाग द्वारा बिजली का पोल व तार लगाने का काम शुरू हो गया है. शनिवार को पंडौल प्रखंड के सरिसबपाही से पोल लगाने का काम शुरू की गयी है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि है मधुबनी डिवीजन के 10 प्रखंड में लगभग 700 किलोमीटर कृषि लाइन बनाया जाएगा.
कृषि लाइन के लिए लगाया जाएगा 200 से अधिक पोल
कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि कृषि लाइन के लिए 200 से अधिक पोल लगाया जाएगा. 700 किलोमीटर से अधिक तार भी लगाया जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि किसानों को बोरिंग लगाने के लिए दो शिफ्ट में बिजली दी जाएगी. सुबह में चार घंटे कृषि फीडर से बिजली दी जाएगी. जबकि शाम के समय में भी किसानों को पटवन के लिए चार घंटे बिजली देने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि जून महीने के अंतिम सप्ताह तक सभी जगह बिजली दी जाएगी. ताकि किसानों को पटवन के समय में आसानी से बिजली मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है