22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर ओलंपियाड में पहली से 10वीं के छात्र ले सकते हैं हिस्सा

शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के स्टूडेंट्स को विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

समस्तीपुर : शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के स्टूडेंट्स को विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके तहत अब विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सभी सरकारी, एडेड और प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल साइबर ओलंपियाड के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं. साइबर ओलंपियाड फाउंडेशन(सीओएफ) द्वारा स्टूडेंट्स को साइबर और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के महत्व के बारे में बताने और उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ कर टेक्नोलॉजी लीडर और इनोवेटर बनने के लिए प्रेरित करने के लिए साइबर ओलंपियाड करवाया जा रहा है. इसमें विभिन्न उम्र वर्ग के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं. जो स्कूल और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जानकारी को पेश कर नाम कमा सकते हैं.

80% से ज्यादा स्कोर हासिल करना जरूरी

इंटरनेशनल साइबर ओलंपियाड का पहला लेवल स्कूल स्तर पर आयोजित किया जायेगा. इसमें दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई करने के लिए स्टूडेंट्स को 80 फीसदी या इससे ज्यादा स्कोर हासिल करने होंगे. स्टूडेंट्स इसके लिए सैंपल पेपर भी वेबसाइट पर हासिल कर सकते हैं. पहले स्तर की परीक्षा स्कूल अपने मुताबिक तारीख चुन कर भी करवा सकते हैं. जो कि अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में करवाई जा सकती है. मॉक टेस्ट भी अगस्त से अक्टूबर में करवाए जाएंगे. दूसरे स्तर की परीक्षा के लिए फिलहाल तारीख जारी नहीं की गई है. सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट हासिल होगा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को साइबर हीरो की ट्रॉफी दी जाएगी. इसी तरह स्कूल और रीजनल स्तर के विजेताओं को भी स्कूल टॉपर और रीजनल टॉपर की ट्रॉफी से नवाजा जाएगा. इस ओलंपियाड में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर डेवल्पमेंट, साइबरसिक्योरिटी और अन्य विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. इसके लिए सीओएफ द्वारा सिलेबस भी जारी किया जाता है. जोकि हर क्लास के मुताबिक अलग होता है. जिससे कि स्टूडेंट्स तैयारी कर प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन करने के लिए 31 अगस्त आखिरी तारीख है. हालांकि मॉक टेस्ट का हिस्सा बनने के लिए 30 जून से पहले ही आवेदन करना होगा. इस प्रतियोगिता में पहली से दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं. इसके जरिए स्टूडेंट्स की क्रिटिकल थींकिंग स्किल्स, टेक्नोलॉजी में रुचि, साइबरसिक्योरिटी, ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलवाना मकसद है. स्टूडेंट्स इसके लिए अपने स्कूल के जरिए आवेदन कर सकते हैं या फिर व्यक्तिगत स्तर पर वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को https://www.cyberolympiad.org/ico पर विजिट करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें