गावां. प्रखंड में एक ओर जहां सरकार जल-नल योजना के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इस योजना का समुचित लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला गावां पंचायत से सामने आया है. यहां प्रखंड मुख्यालय से 100 मीटर की दूरी पर स्थित बंसाटांड़ गांव में बना सोलर जलमीनार चालू होने के बाद भी लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंचा. जानकारी के अनुसार इसका निर्माण 1-2 माह पहले पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से कराया गया था. इस योजना के तहत पूरे गांव में हर घर तक पाइप लाइन से पानी पहुंचाना था. इसके लिए हर घर तक पाइप लाइन से जोड़कर कनेक्शन कर दिया गया. काम पूरा होने के बाद जब चालू हुआ तो एक भी घर तक पानी नहीं पहुंचा. सूचना पर जिप सदस्य पवन चौधरी मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली. जिप सदस्य पवन चौधरी ने कहा कि पूरे प्रखंड में 1 अरब की लागत से सभी गांवों में हर घर तक नल जल योजना से पानी पहुंचाने का योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है. अधिकांश जगह काम पूरा किए ही संवेदक छोड़कर चला गया है. उन्होंने संबंधित विभाग से तत्काल इसे दुरुस्त करवाते हुए जलापूर्ति चालू कराने की मांग की है. कहा कि शीघ्र ही इस पर पहल नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है