प्रतिनिधि, सरिया
एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया झारखंड स्टेट चैप्टर के बैनर तले शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसे लेकर जिले के देवकी अस्पताल सरिया में एएसआई झारखंड स्टेट चैप्टर के सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शिविर लगाया गया. इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया. शिविर के दौरान 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसमें मुख्य रूप से डॉ मो. आजाद, डॉ. एस के डोकानिया, डॉ. उत्तम कुमार जालान, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. विकास लाल, डॉ. विकास माथुर के साथ अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे. डॉ सिंह ने बताया कि एएसआई की स्थापना 1938 में की गयी थी. इसका मुख्यालय चेन्नई में है, शिविर के माध्यम से एएसआई ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है