22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैरेज व किराना दुकान से विमुक्त कराये गये दो बाल मजदूर

बांका जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने बाल-श्रम उन्मूलन के विरूद्ध कटोरिया बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठानों में शनिवार को छापेमारी की.

कटोरिया. बांका जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने बाल-श्रम उन्मूलन के विरूद्ध कटोरिया बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठानों में शनिवार को छापेमारी की. इस दौरान देवघर रोड स्थित एक गैरेज व सुईया रोड स्थित एक किराना दुकान से एक-एक बाल मजदूर को मुक्त कराया गया इस मामले में कटोरिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद विमुक्त कराये गये दोनों बाल मजदूरों को बाल कल्याण समिति बांका के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इसके बाद उन्हें उनके माता-पिता को सुपुर्द किया जायेगा. धावा दल में कटोरिया सह चांदन के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार, धोरैया के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभाष कुमार, फुल्लीडुमर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार, कटोरिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सौरभ कुमार, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के जिला समन्वयक मनोज कुमार सिंह व सदस्य जयंत सिंह शामिल थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार गठित धावा दल ने देवघर रोड स्थित जौमी के गैरेज में वेल्डिंग का कार्य कर रहे एक बालू मजदूर को मुक्त कराया. साथ ही सुईया रोड स्थित पंकज किराना स्टोर से भी एक बाल मजदूर को मुक्त किया गया. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की सहयोगी संस्था मुक्ति निकेतन के जिला समन्वयक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक से 30 जून तक बाल-श्रम उन्मूलन अभियान के तहत मोटर गैरेज, होटल, किराना दुकान, चाय-नास्ता आदि दुकानों में छापेमारी कर बाल-मजदूरों को विमुक्त कराया जा रहा है. धावा दल द्वारा कटोरिया बाजार में चलाये गये छापेमारी अभियान से बाल मजदूरी व बाल शोषण कराने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें