16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमलपुर गांव में विवाहिता से मारपीट कर घर से किया बाहर

कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कमलपुर गांव की एक महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ थाना में दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करायी है.

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कमलपुर गांव की एक महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ थाना में दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करायी है. कमलपुर गांव निवासी पप्पू यादव की पत्नी प्रमिला देवी ने आवेदन में बताया है कि वह जब ससुराल जाती है, तो उसके साथ ससुराल वाले गाली-गलौज व मारपीट करते हुए हमेशा प्रताड़ित करते हैं. मायके से उसे दहेज के रूप में एक लाख नगद के साथ एक चार चक्का वाहन लाने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसा नहीं करने पर जान से मारकर जंगल में फेंक देने की धमकी दी जाती है. पीड़िता महिला के पिता समर यादव ने जब बेटी के घर जाकर समझाने का प्रयास किया तो उसी रात मारपीट करते हुए बाप-बेटी को घर से भगा दिया. पीडिता महिला झारखंड देवघर जिला अन्तर्गत रिखिया थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव निवासी समर यादव की पुत्री है. प्रमीला देवी की 2021 में हिन्दू रिती रिवाज के अनुसार कटोरिया थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव निवासी भुवनेश्वर यादव के पुत्र पप्पू यादव के साथ शादी हुई है. शादी के बाद ससुराल आना-जाना होने लगा, परन्तु पति पप्पू यादव, ससुर भुवनेश्वर यादव, सास कुन्ती देवी, भैंसुर राजकिशोर यादव, गोतनी अंजू देवी, भैंसुर रघु यादव, गोतनी रूबी देवी, ननद दुलारी देवी, ननदोई जनार्दन यादव द्वारा मिलकर गाली गलौज करते हुए रोज प्रताड़ित किया जाता है्. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें