12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंभू हत्याकांड: प्राथमिकी दर्ज, पांच सदस्यीय एसआईटी का किया गया गठन

मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र दक्षिणी पंचायत निवासी सीपीआई कार्यकर्ता सह अमीन शंभू सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है

खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र दक्षिणी पंचायत निवासी सीपीआई कार्यकर्ता सह अमीन शंभू सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. एसपी ने हत्या मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है. बताया जाता है कि मृतक शंभू के छोटे भाई अमरेन्द्र उर्फ बमभोली के आवेदन पर मोरकाही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अमरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि शंभू कुमार सिंह पेशे से अमीन थे. बीते शुक्रवार को इटवा बहियार में भोला भगत एवं अनिल भगत के सोनमनकी रोड स्थित जमीन को पैमाइश करने सहयोगी चेन मैन माड़र दक्षिणी निवासी दिनेश रजक पिता स्व. नागी रजक के साथ पैमाइश कर रहे थे. पैमाइश के बाद भाई शंभू चेन मैन दिनेश रजक को टीवीएस मोटर साइकिल पर बैठाकर घर जा रहे थे. बताया कि ज्यों ही सोनमनकी सबलपुर सड़क में ब्रहादेव सिंह के खेत के सामने सड़क पर पहुंचा कि पीछे से एक मोटर साइकिल पर सवार दो अपराधी ओवरटेक कर रोक लिया. अपराधियों ने शंभू सिंह को गोली मार दी. गोली दायां बांह में लगते ही सिने में घूस गया. बताया कि भाई शंभू जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने जख्मी शंभू को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इलाज के लिए पटना जाने के दौरान शंभू की मौत हो गई.

अमीन शंभू हत्या मामले में पांच सदस्यीय एसआईटी का किया गया गठन

माड़र दक्षिणी पंचायत निवासी सीपीआई नेता सह अमीन शंभू सिंह हत्या मामले में डीएसपी अलौली के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया है. बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना का तकनीकी अनुसंधान एवं ससमय उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू अलौली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अनुपेश कुमार, डीआईयु प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक पल्लव कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक सिंटू कुमार एवं मोरकाही थानाध्यक्ष विजय सहनी शामिल हैं. बताया जाता है कि हत्या मामले में कांड संख्या 74-24 दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि दर्ज कांड का अनुसंधान मोरकाही थानाध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है.

हत्या से मक्का व्यवसायियों में आक्रोश, गश्ती की मांग

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सोनमनकी रोड एवं आस पास के क्षेत्रों में हो रही अपराधिक घटनाएं से मक्का व्यवसायी डरे सहमे हैं. बताया जाता है कि खगड़िया-सोनमनकी रोड में लगभग दो दर्जन मक्का व्यवसायी का गोदाम है. जहां करोड़ों रुपये का कारोबार होता है. किसान लाखों रुपये की मक्का बिक्री करते हैं. जिस तरह लूट व हत्या जैसी घटनाएं हो रही है. मक्का व्यवसायी में डर के साथ पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी है. व्यवसायियों ने बताया कि खगड़िया-सोनमनकी पथ पर 24 घंटे गश्ती की जररुत है, ताकि बदमाशों में डर बना रहेगा.

माड़र-रसौंक में एक साल के भीतर दूसरी हत्या

बताया जाता है कि माड़र एवं रसौंक में एक साल के अंतराल में हत्या की दूसरी घटना है. बताया जाता है कि बीते 27 जून 2023 को थाना क्षेत्र के रसौंक पंचायत के घरारी गांव में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान घरारी गांव निवासी राजकुमार सिंह के रूप में की गई थी. मृतक की पत्नी मनीषा कुमारी के आवेदन पर आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. बताया जाता है कि एक साल के अंतराल में माड़र दक्षिणी पंचायत निवासी अमीन शंभू सिंह की हत्या का दूसरा मामला है.

लोगों ने किया शोक व्यक्त, परिजनों का बढ़ाया ढाढ़स

बताया जाता है कि शंभू सिंह का शव गांव पहुंचते परिजनों के बीच कोहराम मच गया. ग्रामीण व सीपीआइएम कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि शंभू सिंह को दो पुत्र है. एक पुत्र दिल्ली व दूसरा पुत्र कोटा में रहकर पढ़ाई करता है. दोनों पुत्र के अंतिम दर्शन के लिए शनिवार की देर शाम तक शव को रखा गया. पुत्र के पहुंचने के बाद गांव में अंतिम संस्कार किया गया. लोगों ने घटना की निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया. मौके पर लोकसभा प्रत्याशी संजय सिंह, वकील शिवजी महतो, पूर्व मुखिया मो मजहर अली, पुरुषोत्तम सिंह, पंकज कुमार, सावन कुमार, अनिल सिंह, राहुल सिंह,कौशल सिंह, विश्वजीत सिंह, पिंटू कुमार सहित गांव के सैकड़ों लोगों ने परिजनों का ढाढ़स बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें