16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया व पंचायत सचिव की मनमानी की डीएम से शिकायत

हरपुर गांव के पांच वार्ड सदस्यों ने मुखिया और पंचायत सचिव मदन रजक की मनमानी की डीएम को आवेदन दे शिकायत की है

शाहकुंड. मकंदपुर पंचायत के हरपुर गांव के पांच वार्ड सदस्यों ने मुखिया और पंचायत सचिव मदन रजक की मनमानी की डीएम को आवेदन दे शिकायत की है. वार्ड सदस्य अमित कुमार, राजीव साह, विक्की कुमार, प्रतिभा देवी, मीना देवी ने आरोप लगाया है कि मुखिया और पंचायत सचिव कार्यकारिणी में योजना को अंकित किये बिना कार्य कराया जाता है. योजना को चोरी छिपे रजिस्टर पर अंकित कर लिया जाता है. योजना की भनक वार्ड सदस्यों को कार्यकारिणी की बैठक में भी नहीं दी जाती है. वार्ड सदस्यों ने योजना के चयन में भेदभाव का आरोप लगाया है. पंचायत सचिव के इस मनमानी से नाराज पांच वार्ड सदस्यों ने अपने आपको आहत महसूस करते हुए सामूहिक त्याग पत्र भेजा है. वार्ड सदस्यों ने इसकी प्रतिलिपि आयुक्त जिला पंचायती राज पदाधिकारी और बीडीओ को भेजी है. बीपीआरओ नीलेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं है. सामूहिक त्याग पत्र का कोई प्रावधान नहीं है. मुखिया पिंटू दास ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. आरोप मनगढंत और बेबुनियाद है.

जमीन मापी में अमीन की मनमानी की सीओ से शिकायत

शाहकुंड पैरडोमिनियामाल पंचायत के गोड़ियासी गांव के बासुकी मंडल ने अंचल अमीन से जमीन मापी में मनमानी और धांधली की सीओ को आवेदन दे शिकायत की है. बासुकी मंडल ने आरोप लगाया है कि 50 वर्ष निजी जमीन पर बने भवन को अमीन द्वारा दबाव में मापी कर विवाद खड़ा किया है, जो सरासर अनुचित है. बासुकी मंडल ने दोषी अमीन पर कार्रवाई करने और पुन: जमीन मापी की मांग की है.

मुखिया से मांगी पांच लाख रुपए की रंगदारी, थाने में की शिकायत

कहलगांव प्रखंड क्षेत्र के श्यामपुर पंचायत के मुखिया ब्रजेश पासवान से सड़क निर्माण के एवज में पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. मुखिया ने मकसपुर गांव के अनंत कुमार उर्फ बंटी कुमार व तीन-चार अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने की लिखित शिकायत थाने में दर्ज की है. आवेदन में लिखा है कि कहलगाव नंदलालपुर पथ पेट्रोल पंप के निकट से मकसपुर गांव तक पक्की सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. अनंत कुमार तीन-चार लोगों के साथ हथियार लेकर आया. मजदूरों से गाली गलौज कर काम बंद करने कहा. काम के एवज में पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की. सूचना मिलते ही पहुंचे, तो उसने गाली गलौज कर रंगदारी की मांग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुखिया ने कहा कि इस गांव में सड़क नहीं है. किसी तरह सड़क योजना से बनायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें