पीरपैंती.थानाक्षेत्र सुंदरपुर के मो इमरान ने क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर उसका आधार नंबर व पैनकार्ड हासिल कर उंसके खाते से 59 हजार रुपये निकासी कर लेने का मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में उसने एसबीआई बैंक के ऋषभ कुमार व एक मोबाइल नंबर वाले पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
पीरपैंती थानाक्षेत्र गोविंदपुर की खुशबू खातून ने मो रव्वानी, मो रिजवान सहित अन्य दो पर गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. दुलदुलिया की गुड़िया देवी ने गांव के ही राजेश यादव सहित दो पर मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दिलौरी के नरेंद्र यादव ने आपसी विवाद में प्रवीण यादव व त्रिभुवन यादव पर मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस घायल का रेफरल अस्पताल में इलाज करवा मामले की जांच में जुटी है. रामनगर के बनारसी यादव ने गांव के ही जनार्दन यादव, नन्दकिशोर यादव सहित अन्य दो लोगों पर गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऑटो पलटने से चार यात्री जख्मी
सन्हौला-धोरेया मुख्य मार्ग एसएच-84 पर धोरैया से आ रहा ऑटो करहडीया गांव के पास अनियंत्रित हो पलटने से सवार चार यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर सन्हौला थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जख्मी सुमित कुमार (30) पिता हीरालाल साह, भुड़िया गांव की पूनम देवी (33) पति राकेश सिंह गोराडीह थाना मुहरन हाट तथा महिला का दो वर्षीय पुत्र, आकाश राज, पलवा गांव का अंजद कुमार पिता जमील अक्तर को सन्हौला अस्पताल में भर्ती करया गया. महिला की स्थिति गंभीर देख मायागंज भागलपुर रेफर किया गया. ऑटो चालक सुमित कुमार ने बताया कि ऑटो धोरैया से सन्हौला की ओर आ रहा था. करहरिया होटल के पास बालू लोड आधा दर्जन मिनी हाइवा को सड़क पर ही खड़ा कर दिया था. सन्हौला से आ रहा टोटो से बचने में मेरा ऑटो बगल के गड्ढे में जा गिरा. सभी लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज करा पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है