मुजफ्फरपुर. सारण जिले की युवती को नेटवर्क मार्केटिंग की जाल में फंसाकर पहले 20 हजार रुपये की ठगी की गयी. फिर, शादी का झांसा देकर उसके साथ लंबे समय तक यौन शोषण किया गया. पीड़िता जब गर्भवती हुई तो उसको दवा खिलाकर उसका तीन बार गर्भपात करवा दिया. विरोध करने पर उसकी बेल्ट से पिटाई की गयी. मामले को लेकर पीड़ित युवती ने कोर्ट परिवाद के आधार पर अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें नेटवर्किंग कंपनी के संचालन से जुड़े यूपी नोएडा के मनीष कुमार सिंह उर्फ मनीष सिन्हा, पूर्वी चंपारण जिले के रमगढ़वा थाना के बेला के एनामुल अंसारी , सीवान के मौरवा थाना के कोडरा निवासी तिलक कुमार सिंह पूर्णिया जिला के बाड़ा रहुआ के अहमद रजा, वैशाली जिला के हाजीपुर के विजय कुशवाहा, सीवान जिला के सियाडी सिअरी के कन्हैया कुशवाहा समेत नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि अक्टूबर 2022 में आरोपी तिलक कुमार सिंह से मोबाइल से संपर्क हुआ. उसने कहा कि वह नेटवर्किंग कंपनी के जुड़ा हुआ है. यहां 20 हजार रुपये देकर नौकरी पक्की करनी होती है. इसके बाद 25 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी देने का झांसा दिया गया. वह झांसे में आकर अहियापुर के बखरी स्थित कंपनी के कार्यालय में 20 हजार रुपये जमा करके ज्वाइन कर लिया. तीन माह बीत जाने के बाद भी जब उसको सैलरी नहीं मिली तो वह आवाज उठायी . तो उसको कंपनी के डायरेक्टर मनीष कुमार सिंह से मिलवाया गया. अगर तुम और लड़के- लड़कियों को 25 हजार रुपये लेकर ज्वाइन कराओगी तो तुम्हारी सैलरी 50 हजार रुपये कर देंगे. इसके बाद उसने 52 से 53 लड़के लड़कियों को ज्वाइन करवा दिया. इसके बाद तिलक सिंह ने कहा कि वह कंपनी की शेयर होल्डर हो गयी है. उसने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने लगा. इस दौरान वह तीन बार गर्भवती हुई तो दवा देकर उसका गर्भपात करवा दिया गया. इस बीच 19 मई 2023 को अहियापुर के बखरी स्थित कंपनी के कार्यालय में पुलिस ने रेड मारी तो उसका तबादला हाजीपुर कर दिया गया. वहां तिलक कुमार सिंह ने उससे सभी आरोपियों की मौजूदगी में शादी किया. फिर, पत्नी की तरह उसको रखने लगा. जब मायके जाने की जिद करती थी तो उसके साथ मारपीट किया जाता था.
मारपीट कर मोबाइल से फोटो डिलिट कराया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है