रांची. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (पीजीटी) शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के बचे हुए विषयों का रिजल्ट निकालने की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष अभ्यर्थियों का धरना शनिवार को भी जारी रहा. धरना के अंत में अभ्यर्थियों ने चार विषयों का परीक्षाफल जेएसएससी द्वारा 14 जून को प्रकाशित करने पर प्रसन्नता जतायी. साथ ही शेष तीन विषयों का रिजल्ट निकालने की मांग करते हुए अभ्यर्थियों ने धरना को स्थगित कर दिया. अभ्यर्थियों ने बताया कि विधायक दीपिका पांडेय सिंह द्वारा जेएसएससी अध्यक्ष से बातचीत कर यह आश्वासन दिया गया कि मंगलवार तक शेष तीन विषयों की भी अंतिम मेधा सूची जारी कर दी जायेगी. सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा सात विषयों में से चार विषयों का रिजल्ट प्रकाशित कर देने एवं अन्य तीन विषयों का भी रिजल्ट मंगलवार तक जारी करने के आश्वासन के बाद तत्काल धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही अभ्यर्थियों ने यह घोषणा भी की कि यदि मंगलवार तक अन्य तीन विषयों (गणित, अंग्रेजी व वाणिज्य) की अंतिम मेधा सूची नहीं जारी की जाती है, तो वह पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है