संवाददाता, पटना : पटना सिटी में लगातार लग रही जाम की समस्या से निबटने के लिए जल्द ही उस इलाके में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से पटना ट्रैफिक पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है. शनिवार को दिन में 1:30 बजे ट्रैफिक डीएसपी टू अनिल कुमार फेसबुक पर लाइव आये और लोगों से जुड़े. इस दौरान लोगों ने पटना सिटी, पटना जंक्शन गोलंबर, कंकड़बाग चौराहा, फुलवारीशरीफ, अनिसाबाद गोलंबर आदि जगहों पर जाम के कारण परेशानी होने की जानकारी दी. इसके बाद डीएसपी ने पटना सिटी में अतिरिक्त बल की तैनाती के साथ ही कंकड़बाग चौराहे पर जाम से निबटने के लिए अभियान चलाने का आश्वासन दिया. साथ ही अनिसाबाद गोलंबर, फुलवारी व पटना जंक्शन गोलंबर पर जाम की स्थिति न हो, इसके लिए भी प्रयास करने की जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि निर्माण के कारण भी परेशानी हो रही है, पर इसे ठीक कर लिया जायेगा.
पुलिस कोड नहीं लिया तो ऑटो कर लिया जायेगा जब्त
फेसबुक लाइव के दौरान एक व्यक्ति के सवाल पर ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि ऑटो में पुलिस कोड जरूरी है. यह बात सामने आयी है कि कई लोगों ने कोड नहीं लिया है, उन्हें कुछ समय दिया गया है. उसके बाद भी अगर ऑटो में कोड नहीं पाया गया तो उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया जायेगा.ओवरस्पीड गाड़ी न चलाने की अपील
ट्रैफिक डीएसपी ने लोगाें से ओवरस्पीड और बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपनी सुरक्षा करें. स्पीड को कम रखें. बाइक पर अगर दो लोग बैठे हैं तो वे दोनों ही हेलमेट को लगा लें. कार चलाने व उसमें बैठे लोग सीट बेल्ट का उपयोग करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है