राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में मिली मंजूरी संवाददाता, पटना बिहार निवेश प्रोत्साहन पर्षद ने राज्य में 88 नयी औद्योगिक इकाइयों के निवेश प्रस्तावों की प्रथम स्वीकृति दी है. 916 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है.विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में हुई राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में जिन प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, उनमें दो करोड़ रुपये से कम लागत वाली 37 इकाइयां हैं, इसमें 36 करोड़ 22 लाख रुपये का निवेश होगा.दो करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 49 इकाइयां हैं, इसमें 880 करोड़ का निवेश संभावित है.बैठक में वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस के लिए आए 65 अन्य प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी है. 13 प्रस्ताव 14 करोड़ 50 लाख के निवेश के और 52 प्रस्ताव 629 करोड़ 88 लाख रुपये के निवेश के हैं.बैठक में निर्णय लिया गया कि पर्यटन नीति 2023 के दायरे में आने वाले प्रस्तावों को किसी अन्य नीति का लाभ नहीं दिया जायेगा.इस संबंध में आये प्रस्तावों पर उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव और पर्यटन सचिव की बैठक में निर्णय लिये जायेंगे. वैसे औद्योगिक क्षेत्र जहां पर पीएनजी की सुविधा उपलब्ध है.वहां कोयला एवं फर्नेश ऑयल से चलने वाली इकाइयों को पीएनजी से चलाने के निर्देश दिये गये हैं.इस संबंध में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए वाणिज्य कर विभाग के समक्ष इकाइयां आवेदन देंगी. बैठक में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक और निदेशक पंकज दीक्षित भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है