चिरकुंडा.
पंचमहली पंचायत सचिवालय में शनिवार को एग्यारकुंड प्रखंड मुखिया संघ की बैठक हुई. बैठक में अबुआ आवास योजना, पानी, बिजली के जर्जर तार, डीएमएफटी मद से विकास कार्यों के न होने जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई. पंचमहली पंचायत के रविदास टोला में नाली निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया गया और मुखिया ने विवादित स्थल का निरीक्षण भी किया. संघ की अध्यक्ष काकुली मुखर्जी ने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मुखिया पारुल पांडे पर पैसा गबन का आरोप बेबुनियाद है. कहा कि जरूरी हुआ तो मुखिया संघ इस मामले में कानूनी पहल भी करेगा. कहा कि जेई ने भी इसकी जांच की है. इस दौरान संघ की अध्यक्ष के अलावे पारुल पांडे, अजय राम, तनवीर आलम, अजय मुर्मू, विमल रवानी, रामदेव पासवन, सपन नाग, पप्पू यादव, सनोज रविदास, संध्या केवड़ा, आशा आचार्या, अनिता राय सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है