लाइव अपडेट
अमरनाथ यात्रा की तैयारी, अमित शाह और अजीत डोभाल की बड़ी बैठक
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर दूसरे दौर की बैठक में भाग लेने के लिए नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे.
watch | Delhi: National Security Advisor Ajit Doval reached the Ministry of Home Affairs in North Block, to attend the second round of meeting on Amarnath Yatra preparedness. pic.twitter.com/7qt3VDr8E1
— ANI (@ANI) June 16, 2024
असम में नौ करोड़ रुपये के मूल्य की नशीली दवाएं जब्त
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को बताया कि दो तस्करों को गिरफ्तार कर करीमगंज जिले से करीब नौ करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाएं याबा गोलियां जब्त की गई हैं. शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कहा कि करीमगंज पुलिस और बीएसएफ-जी शाखा, करीमगंज ने संयुक्त अभियान में एक वाहन से नौ करोड़ रुपये मूल्य की 30 हजार याबा गोलियां जब्त की हैं. उन्होंने बताया कि संयुक्त सुरक्षा दल ने प्रतिबंधित पदार्थ ले जाने वाले दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
एक और आरोपी गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी के संबंध में नया मामला दर्ज किया है. पुलिस ने घटना से जुड़े एक और आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.
इजराइली सेना ने की सामरिक विराम की घोषणा की
इजराइली सेना ने रविवार को दक्षिणी गाजा पट्टी में अधिक से अधिक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए संघर्ष के दौरान सामरिक विराम की घोषणा की. सेना ने बताया कि रफह में सुबह आठ बजे से लेकर शाम सात बजे तक 'सामरिक विराम' रहेगा और अगले आदेश तक यह प्रभावी रहेगा. सेना ने बताया कि इजराइल के नियंत्रण वाले केरेम शालोम चौराहे तक सहायता ट्रकों को पहुंचाने के उद्देश्य से सामरिक विराम की घोषणा की गई है, जिसके बाद ये ट्रक गाजा के अन्य भागों में सहायता सामग्री पहुंचाने के लिए सलाह-ए-दीन राजमार्ग पर सुरक्षित रूप से जा सकेंगे. (भाषा)
अमेरिका: पार्क में गोलीबारी में दो बच्चों समेत आठ लोग घायल
अमेरिका में मिशिगन के डेट्रॉयट शहर में शनिवार को बच्चों के एक पार्क में गोलीबारी की घटना में दो बच्चों समेत आठ लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गर्मी से राहत पाने के लिए अनेक परिवार पार्क में आए थे. ओकलैंड काउंटी के शेरिफ माइक बाउचर्ड ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद संदिग्ध अपराधी पास के एक घर में छिप गया था, पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है.
6 बजे से शुरू हुई मेट्रो ट्रेन
यूपीएससी द्वारा आज आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए चरण- III खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6:00 बजे शुरू हुईं. एक अभ्यर्थी अमन कुमार बताया कि मुझे नोएडा में अपनी परीक्षा देनी है. मेट्रो सेवाएं आज सुबह 6 बजे शुरू हो गईं. यह सरकार की एक अच्छी पहल है क्योंकि हम समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकेंगे.
watch | Metro train services on Phase-III sections began at 6:00 AM instead of 8 AM to facilitate candidates appearing for the Civil Services (Prelim) Examination held by UPSC today.
— ANI (@ANI) June 16, 2024
A candidate Aman Kumar says "I have to appear for my exam in Noida. Metro services started at 6… pic.twitter.com/UWlq5hNrew
जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक
गृह मंत्री अमित शाह आज यानी रविवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे. दो दिन पहले भी उन्होंने सुरक्षा को लेकर बैठक की थी. गौरतलब है कि हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है.