21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भोजपुर के चार युवक गंगा में डूबकर लापता हुए, नहाने के दौरान सेल्फी के चक्कर में हुआ हादसा

बिहार के भोजपुर निवासी चार बच्चे गंगा में डूब गए. चारो की खोज में प्रशासन जुटी है. नहाने के दौरान गहरे पानी में ये बच्चे चले गए.

बिहार के भोजपुर निवासी चार बच्चे गंगा दशहरा के दिन डूबकर लापता हो गए. घटना उत्तर प्रदेश के बलिया अंतर्गत लालगंज ओपी के शिवपुर गंगा घाट के पास हुई है जहां रविवार को स्नान करने गए भोजपुर के 4 बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे सेल्फी लेने के दौरान हादसे का शिकार बने हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम सक्रिय हुई और लापता बच्चों की खोज की जा रही है. बहोरनपुर ओपी प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है.

नहाने गए युवक गहरे पानी में डूबे

घटना को लेकर भोजपुर के बहोरनपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि हादसा यूपी के बलिया अंतर्गत लालगंज क्षेत्र की है. डूबने वाले चारो बच्चे बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना अंतर्गत बारा खरौनी गांव के रहने वाले थे. लापता बच्चों की पहचान सोनू यादव, दीपू यादव, निशू शर्मा और रामजी गौड़ के रूप में हुई है. सभी युवकों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच की बतायी जा रही है.

सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा

बताया कि सभी युवक नहाने गए थे और सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, जब बच्चे डूबने लगे तो उन्हें बचाने का प्रयास भी मौके पर मौजूद लोगों ने किया लेकिन उन्हें बचा नहीं सके. नदी में तेज धार होने की वजह से चारो गहरे पानी में जाकर डूब गए.

ALSO READ: गंगा दशहरा के दिन पटना के बाढ़ में डूबी नाव, कई लोगों के गंगा नदी में लापता होने की संभावना

लापता लड़कों को ढूंढ रहे गोताखोर

मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन की टीम सूचना मिलने के बाद सक्रिय हो गयी है. गंगा घाट पर लोगेां की भीड़ भी जुट गयी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है और गोताखोरों को लापता युवकों की खोज में लगाया गया है. स्थानीय गोताखोर भी लापता लड़कों की खोज में लगे हुए हैं.

पटना में नाव पलटने से कई लोग डूबे

गौरतलब है कि गंगा दशहरा के दिन घाटों पर विशेष रूप से निगरानी का निर्देश दिया गया था. वहीं रविवार को पटना के बाढ़ में एक नाव हादसा भी हुआ है जिसमें कई लोग लापता हो गए हैं. नदी में डूबने की ये दो बड़ी घटनाएं गंगा दशहरा के दिन प्रकाश में आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें