21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक की दुनिया में भौकाल मचाते हुए चीते की रफ्तार से दुनिया की नंबर 1 कंपनी बनी Apple

Apple- Microsoft News: शानदार iPhone बनाने वाली टेक कंपनी Apple अपने WWDC ईवेंट के बाद तेजी से टेक की दुनियां में भौकाल मचाते हुए आगे बढ़ रही है और अब इसने दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft तक को पीछे छोड़ दुनिया की नंबर 1 वैल्‍यूएबल कंपनी का खिताब अपने नाम कर लिया है. अब देखना है कि Apple कंपनी आगे क्या-क्या करती हैं. फिलहाल आप खबर पढिए.

Apple Update: कुछ दिनों पहले Apple अपने ईवेंट WWDC 2024 को लेकर चर्चा में बनी रही, लेकिन लगता है Apple कंपनी की ग्रोथ की रफ्तार चीते के रफ्तार को भी पछाड़ देगी. दरअसल अभी Apple ने अपने नाम एक और मुकाम हासिल कर लिया है. अब एप्पल माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ दुनिया की नंबर 1 वैल्यूएबल कंपनी बन चुकी है.

बुधवार को कारोबारी सत्र के स्टॉक डाटा के मुताबिक, एप्पल का स्टॉक 2 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 211.75 डॉलर पर पहुंच चुका हैं जिसके चलते अब एप्पल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.25 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच चुका हैं. वहीं माइक्रोसॉफ्ट का कैपिटलाइजेशन घटकर 3.24 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है.

Also Read – Apple WWDC 2024: iPhone को मिलेगी AI सुपरपावर, जानें Tim Cook की ये 5 बड़ी घोषणाएं

इस हफ्ते की शुरुआत में एप्‍पल था तीसरे नंबर पर

बता दें पिछले पांच महीनों में Apple के लिए ये पहला मौका है जब इसने माइक्कोसॉफ्ट को पीछे छोड़ा है. ये भी बताते चले कि इस हफ्ते की शुरुआत में एप्‍पल, Nvidia Corp के पीछे तीसरे स्थान पर बंद हुआ था.

इस वजह से हुई Apple की ग्रोथ

Apple की इस ग्रोथ के पीछे की वजह है WWDC ईवेंट, जिसमें कंपनी के CEO Tim Cook ने iPhone यूजर्स को AI बेस्ड नेक्‍स्‍ट जेनरेशन एक्‍सपीरिएंस तक पहुंचाने की बात कही. इसी ईवेंट के बाद कंपनी की ग्रोथ ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है.

WWDC में AI बेस्‍ड कई सारे फीचर्स हुए पेश

बता दें कि एप्‍पल ने अपने वर्ल्‍ड वाइड प्रोग्राम (WWDC) में AI बेस्‍ड कई सारे फीचर्स पेश किए हैं. इनमें watchOS 11, tvOS 18, HomePod Software 18 और visionOS समेत iPhone (iOS18) पर कुछ नए AI फीचर्स भी शामिल हैं.

क्या है ये WWDC 2024

WWDC एप्पल इंक द्वारा हर साल आयोजित किया जाने वाला एक सूचना प्रौद्योगिकी सम्मेलन है जो आमतौर पर कैलीफॉर्निया के एप्पल पार्क में आयोजित किया जाता है.

WWDC में Apple का ऐलान, अब iPhone यूजर्स को मिलेगी AI बेस्ड Call Recording फीचर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें