इचाक.
हर घर नल जल योजना कई जगहों पर फेल है. जबकि इस योजना पर करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं. गांव में सोलर प्लेट, बैट्री, पोल, जलमीनार और पाइप लाइन बिछाने में रुपये खर्च हो चुके हैं. इसके बावजूद योजना पर पानी फिर गया. बरकाखुर्द पंचायत के रतनपुर गांव में करीब 350 घर हैं. आबादी 1400 है. इस गांव के ग्रामीणों को घर तक पानी पहुंचाने के लिए जल व स्वच्छता विभाग द्वारा 11 सोलर जलमीनार लगायी गयी है, लेकिन इस भीषण गर्मी में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा नेता ओम प्रकाश मेहता ने कहा कि ठिकेदार द्वारा जलमीनार बनायी गयी. पाइप लाइन जैसे-तैसे बिछायी गयी है. पांच जलमीनार को चालू किया गया, पाइप में लिकेज रहने के कारण घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. रूबी देवी, मालती देवी, रेखा देवी ने कहा कि जलमीनार के लगने से आशा जगी थी कि अब हम सबों के घरों में पानी मिलेगा. ऐसा नहीं हुआ. पाइप लिकेज व नल की खराबी के कारण पानी बह जाता है तो चार, पांच जलमीनार को ठेकेदार द्वारा चालू नहीं किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है