17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के पहाड़ी मंदिर की दानपेटी से निकले डॉलर और दीनार समेत 6 लाख रुपये

रांची के पहाड़ी मंदिर की दान पेटी की गनती हुई. जहां से डॉलर एवं दीनार समेत 6 लाख से ज्यादा रुपये निकले. नगद रुपयों की गिनती में पूरी पारदर्शिता बरती गयी.

रांची : रांची स्थित पहाड़ी मंदिर का दान पेटी रविवार को खोला गया. इसके बाद मंदिर के सचिव राकेश सिन्हा एवं राजेश साहू, बादल सिंह के नेतृत्व इसकी गिनती की प्रक्रिया शुरु की गयी. इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गयी. जब पेटी में जमा नगदी गिनती की गयी तो डॉलर एवं दीनार समेत छ लाख पैंतालीस हजार दो सौ इकतीस रुपया निकला. हालांकि गिनती के दौरान कुछ रुपये खराब पाये गये. जिसे आरबीआई से बात कर एक्सचेंज करने पर सहमति बनी.

ये लोग रहे उपस्थित

मौके पर रांची पहाड़ी मंदिर के पुजारी और सुखदेवनगर थाना प्रभारी के अलावा राजेंद्र सिंह, राजकुमार तलेजा, उर्मिला चौधरी ,दीपक नंन्दा ,जीतू,राम सिंह , पुजारी मनोज मिश्रा, बेबी सिंह , बद्री,अमन सिंह , अश्विनी , पूजा , सोनी ,आकांक्षा शर्मा एवं तमाम शिव भक्त , मंदिर के लोग उपस्थित थे. सभी नगद रकम को पहाड़ी मंदिर विकास समिति रांची के बैंक अकाउंट में जमा कराया जाएगा. ये जानकारी बादल सिंह ने दी.

Also Read: महाशिवरात्रि पर रांची के पहाड़ी मंदिर में तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर, सुबह 3.30 बजे से अरघा से कर सकेंगे जलार्पण

पहाड़ी मंदिर है आकर्षण का केंद्र

बता दें कि रांची के पहाड़ी मंदिर से शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. पर्यावरण प्रेमियों के लिए भी यह मंदिर महत्वपूर्ण है, क्योंकि पूरी पहाड़ी पर मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द विभिन्न भांति के वृक्ष लगे हैं. साथ ही यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का अनुपम सौंदर्य भी देखा जा सकता है.

हर साल 15 अगस्त व 26 जनवरी को फहराया जाता है तिरंगा

पहाड़ी मंदिर पर हर साल 15 अगस्त व 26 जनवरी को तिरंगा फहराया जाता है. इस पहाड़ को स्वाधीनता पूर्व फांसी टुंगरी कहा जाता था. हालांकि इसका वास्तविक नाम रांची बुरू है. यहां कई स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजों द्वारा फांसी दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें