दुस्साहस. जिले में बालू माफियाओं का बढ़ा मनोबल, ट्रैक्टर व मोबाइल जब्त शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में पिनरगड़िया के पास हुई घटना बालू उठाव कर पश्चिम बंगाल भेजने की मिली थी सूचना प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा दुमका जिले में अवैध पत्थर व अवैध कोयला के कारोबार में लिप्त माफियाओं के बाद अब बालू के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे जब्त किये गये वाहन को लेकर न केवल भागने में सफल हो जा रहे, बल्कि कार्रवाई के लिए पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को खदेड़ कर भगा तक दे रहे हैं. रविवार की सुबह शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पिनरगड़िया के पास पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में खोड़ीडंगाल पहुंचे सीओ कपिलदेव ठाकुर व पुलिस टीम को बालू माफिया द्वारा खदेड़ा दिया गया. इस दौरान पुलिस की मददगार एक व्यक्ति घायल हो गया. सीओ कपिलदेव ठाकुर ने बताया कि एनजीटी की रोक 10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू उठाव बंद हो गया है. पर बालू उठाव कर पश्चिम बंगाल भेजने की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसे लेकर रविवार सुबह को थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरि प्रसाद साह व पुलिस टीम के साथ मलूटी व आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने गये थे. मलूटी से वापस लौटने के क्रम में पिनरगड़िया के पास ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर परिवहन करते पाया गया. चालक पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के सालबोनी के दीपेन यादव का मोबाइल जब्त कर ट्रैक्टर को शिकारीपाड़ा थाने लाया जा रहा था. पिनरगड़िया के पास अचानक ट्रैक्टर दाये मुड़ गया और काफी तेज गति से भागने लगा. ट्रैक्टर का पीछा किया गया. इस दौरान ट्रैक्टर द्वारा प्रशासन की गाड़ी को भी धक्का मारने का प्रयास किया गया. तीन चार किमी पीछा करने के बाद एक गांव में ट्रैक्टर पेड़ से टकरा गया. चालक ट्रैक्टर को छोड़कर नदी पार कर फरार हो गया. इसी बीच बालू माफिया के आदमी बालू लदे टेलर को छोड़ ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. इस दौरान बालू माफिया के कुछ समर्थक जमा हो गये. पुलिस की मददगार एक व्यक्ति को डंडे से मारकर घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिए पाकुड़िया थाना क्षेत्र के गणपुरा होते हुए कजलादहा पहुंचे. 108 एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चालक व मालिक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. अवैध रूप से बालू उठाव नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए लगातार अभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है