प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार से ही सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर दूसरी मैरिट में चयनित विद्यार्थियों के लिये नामांकन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को 21 जून तक नामांकन का समय दिया गया है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 के लिये दूसरा मैरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें कुल 5,119 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. वहीं दूसरे मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिये 15 जून शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गयी है. इसमें विद्यार्थियों को 21 जून तक अपने संबंधित कॉलेज में नामांकन का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि दूसरे मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को नामांकन के पूर्व अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा. जबकि, एससी/एसटी के छात्र-छात्राओं व सभी वर्ग की छात्राओं को शून्य पेमेंट पर क्लिक कर वेरिफाय करते हुए रसीद डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका नामांकन रद्द माना जायेगा. इधर, उक्त सत्र के लिये पहले मैरिट लिस्ट में चयनित कुल 28,277 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन के लिये 13 जून तक का समय दिया गया था. इसमें पहले मैरिट लिस्ट में चयनित कुल 19,723 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. इसमें कला संकाय में 16,132, विज्ञान संकाय में 3,302 तथा वाणिज्य संकाय में 289 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया.
डॉक्यूमेंट रखे तैयार, कॉलेज खुलने के बाद करायें नामांकन
बता दें कि स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन प्रक्रिया के बीच विश्वविद्यालय में रविवार से मंगलवार तक अवकाश घोषित हो चुका है. ऐसे में विद्यार्थी अवकाश के तीन दिनों में अपने सभी दस्तावेजों को पूर्णत: तैयार रखें तथा 19 जून को महाविद्यालय खुलने के पश्चात 21 जून तक अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराते हुए नामांकन लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है