Bakrid 2024: मुजफ्फरपुर में बकरीद की खरीदारी के अंतिम दिन रविवार को बकरों के बाजार में रौनक रही. कंपनीबाग, पक्की सराय, नीम चौक और मेहदी हसन चौक पर सुबह से रात तक बकरों का बाजार लगा रहा. सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मोतिहारी सहित विभिन्न जिलों के पशुपालक यहां गाड़ियों से बकरे को लेकर पहुंचे थे. कंपनीबाग के बकरा बाजार में खरीदारों की काफी भीड़ रही. यहां 51 हजार में 85 किलो का बकरा बिका. इसके अलावा 55 किलो का बकरा 70 हजार में और 20 किलो का बकरा 15 हजार में बिका.
रहमत अली ने दो बकरों को एक साथ बेचा. दोनों बकरों का वजन एक क्विंटल 20 किलो था. एक लाख में दोनों बकरों की बिक्री हुयी. खरीदारों का कहना था कि बाजार में बकरों के भाव में काफी तेजी है. दो दिन से हमलोग बकरे का मोल-भाव कर रहे हैं, लेकिन आज तो खरीदारी करनी ही होगी.
माकूती सेवइयों की रही अधिक डिमांड
त्योहार को लेकर बाजार में माकूती सेवइयों की अधिक डिमांड रही. कंपनीबाग और पक्की सराय रोड में लगे सेवइयों के स्टॉल पर दिन भर खरीदारों की भीड़ लगी रही. शाम होते ही चहल-पहल और बढ़ गयी. सेवई कारखानों में भी सुबह से सेइवयां तैयार की जा रही थी. सेवई विक्रेता मो मुस्तफा ने बताया कि त्योहार को लेकर बाजार में रौनक है. अच्छी खरीदारी हो रही है. इसके अलावा गरम मसाला की भी अधिक डिमांड रही. ड्राई फ्रूट्स की दुकानों में गरम मसाला के पैकेट की अच्छी बिक्री हो रही थी. यहां 50 रुपये से 200 रुपये तक के खड़ा गरम मसाला का पैकेट तैयार किया गया था. लोगों ने अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी की.
कपड़ों की दुकान पर भी ग्राहकों की रही भीड़
कपड़ों की दुकान पर भी ग्राहकों की काफी भीड़ रही. बैंक रोड स्थित कुर्ता-पैजामा की दुकानों के अलावा सूतापट्टी और मोतीझील में बच्चों के कपड़े और सलवार सूट की खरीदारी के लिये ग्राहकों का तांता लगा रहा. कंपनीबाग के होजियरी मार्केट से बनियान, अंडर गार्मेंट्स, गमछा और लूंगी की अच्छी बिक्री हुई. 50 रुपये वाली टोपी भी खूब बिकी. कपड़ा विक्रेताओं का कहना था कि दो दिन से बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ी है. खरीदारी का अंतिम दिन होने के कारण बाजार में लोगों का तांता लगा हुआ है. त्योहार को लेकर अतर की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ रही.