नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या 02 में रविवार की सुबह वज्रपात की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गया. वहीं सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला 40 वर्षीय सोमनी देवी पति टूनाय ऋषिदेव रामघाट पंचायत वार्ड संख्या दो की निवासी बतायी जाती है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी अनुसार रविवार की सुबह जब आंधी व बरसात शुरू हुआ तो मृतका घर के बाहर रखे जलावन को ढकने चली गयी. इसी दौरान आसमान से गिरे ठनका के चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया. वहीं जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया सिकंदर यादव ने मृतका के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया. वहीं परिजनों को सरकारी सहायता मुहैया करवाने की मांग जिलाधिकारी से की है. मामले को लेकर सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही मृतका के परिजन को आपदा मद से सरकारी सहायता मुहैया करवाया जायेगा. वहीं थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है