सीवान .त्याग और बलिदान के प्रतीक का पर्व बकरीद सोमवार को मनायी जायेगी. विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिले भर में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. विधि व्यवस्था तथा शांतिपूर्वक त्योहार को संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया है. जिले भर में करीब 200 से अधिक स्थानों पर दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारियों तथा पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति कर आवश्यक निर्देश दिये गये है. त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शरारती व अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने तथा मस्जिद व ईदगाह में नमाज के वक्त विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जायेगी. एसडीओ , डीएसपी, एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. समाहरणालय में इसको लेकर नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गयी है. जहां भी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. यहां से भी हर गतिविधि पर नजर रखा जायेगी. बाजार में बकरे की हुई खरीदारी- बकरीद पर्व को लेकर रविवार को बकरे की लोगों ने जमकर खरीदारी किया. इसको लेकर हर तरफ बकरा बाजार में रौनक नजर आया. सुबह से ही शहर के चिक टोली मोड़ पर बकरे की खरीदारी करने के लिए लोग ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से पहुंच रहे थे. दसर्वी, ग्यारहवीं और बारहवीं असर तक कुर्बानी दी जायेगी. कुछ लोगों ने एक सप्ताह पूर्व ही बकरे की खरीदारी कर चुके है. यहां पर लोकल बकरो के अलावा कई प्रकार के नस्लों के बकरे उपलब्ध रहे. लोग देसी नस्ल के ही बकरे की पसंद कर रहे थे. चिक टोली मोड़ के अलावा श्रीनगर , कागजी मुहल्ला, मखदुम सराय, लहेराटोली सहित अन्य स्थानों पर भी बकरे की बिक्री हो रही थी. प्रशासनिक तैयारी पूरी ईद की नमाज को देखते हुए शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी है. मस्जिदों के पास पुलिस पदाधिकारी तथा सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है. पुलिस जवान शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे. प्रशासन द्वारा आम लोगों से इस त्योहार को शांति, भाईचारे के वातावरण में मनाने की अपील की जा रही है. शांति भंग करने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने को तैयार है. बकरीद देता है कुर्बानी का संदेश शहर के शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इसरारुल हक ने बताया कि बकरीद अल्लाह की राह में सबसे पसंदीदा, कीमती और सब कुछ कुर्बान करने का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि अल्लाह को प्यारी है कुर्बानी ही इस पर्व का मूल है. ईद-उल-जुहा पर ही हज का मुबारक महीना होता है. इस माह में मुसलमान हज करने के लिए मक्का मदीना जाते हैं. यहां अदा कि जायेगी बकरीद की नमाज़ शहर के नया किला नवलपुर ईदगाह,चौक बाजार बड़ी मस्जिद,दरबार मस्जिद ,शेख मोहल्ला ग्यारहवीं मस्जिद,मस्जिदे सिद्दीक़ ,पुराना किला मस्जिद ,पुराना किला चिक टोली ,लहेरा टोली औलिया मस्जिद,हाफिजी चौक करीम साह मस्जिद ,रजिस्ट्री कचहरी मस्जिद, नया किला बड़ी मस्जिद ,नया किला चिक टोली ,गौसुलवारा आसी जामा मस्जिद ,रशीदी मस्जिद नवलपुर ,मखदूम सराय पूरब टोला ,मस्जिदे बेलाल एम एम कॉलोनी ,शेख मोहल्ला दरोगाइन मस्जिद में नमाज अदा की जायेगी. शहर के 30 स्थानों तैनात रहेंगे दंडाधिकारी बकरीद पर जिला प्रशासन द्वारा शहर के 30 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है. जिसमें नगर थाना, बड़ी मस्जिद ,शांति वटवृक्ष ,नवलपुर उतरी भाग ,नवलपुर दक्षिणी भाग, हाफिजी चौक ,विष्णु पक्का मोड़, पुरानी किला इस्लामिया उच्च विद्यालय के पास, स्टेशन रोड ,रजिस्ट्री कचहरी मस्जिद, पुरानी किला मस्जिद ,दक्षिण टोला, नवलपुर बड़ी तकिया ,नवलपुर मस्जिद ,पुरानी किला मैदान मस्जिद, तेल हट्टा मस्जिद, मोल्लेश्वरी चिक टोली मस्जिद, अस्पताल मोड़, नया किला मैदान ,दरबार मस्जिद, रामराज्य मोड़, कागज़ी मोहल्ला, जे.पी. चौक , चिक टोली मोड़ अड्डा नंबर दो, करीम साह मस्जिद शेख मुहल्ला, विशाल मेगा मार्ट के पास ,डीएवी मोड ,मिर्चाई शाह का तकिया तेल हटा मस्जिद, सराय मोड़ शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है