सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित 11वीं बिहार स्टेट यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन खेले गये फाइनल मुकाबले में पटना की बालक व बालिका टीम चैंपियन बनी. फाइनल में पटना की बालिका टीम ने गया को 38-34 से और बालक टीम ने भागलपुर को 47-45 से हराकर कप पर कब्जा जमाया. बालिका वर्ग में भागलपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही. भागलपुर की ने वैशाली को 28-22 से पराजित किया. वहीं, बालक वर्ग में गया की टीम लखीसराय को 22-17 से हराकर तीसरे स्थान पर रही. प्रतियोगिता में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले भागलपुर बालक टीम के खिलाड़ी राहुल यादव को पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि बालिका वर्ग में वैशाली की कृति को शानदार खेल प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित किया गया. विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्तिपत्र दिया गया. मौके पर जिला बॉस्केटबॉल संघ के सौरव कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, भाजपा नेत्री डॉ प्रीति शेखर, सुशील कुमार, जिया हसन, नीतीश कुमार, आशीष मंडल, नसर आलम आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. अभिषेक कुमार, राहिद अख्तर व सौरव कुमार प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर जयप्रकाश यादव, डॉ सुनील, विनय कुमार, राजीव, कुमार, चंदन सहाय, अभिजीत यादव, गोविंद, शशि, विक्की, राहुल, राहुल तिवारी, विनय शंकर, नीलकमल राय, अजय राय, संजय कुमार झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है