11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ करोड़ की ठगी मामले में दर्ज नहीं हुआ केस

डेढ़ करोड़ की ठगी मामले में दर्ज नहीं हुआ केस

डेढ़ करोड़ की ठगी मामले में दर्ज नहीं हुआ केस, महादलितों ने बुलाई महापंचायत

ग्रुप लोन के नाम पर 56 महिलाओं से एक करोड़ 56 लाख की ठगी का है आरोप

18 दिनों बाद भी ठगी मामले में पुलिस द्वारा केस दर्ज नहीं करने पर पुलिस के खिलाफ बनी आंदोलन की रणनीति

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

थाना क्षेत्र के लालपुर सरोपट्टी में डेढ़ करोड़ की ठगी मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. रविवार को लालपुर में महादलित महिलाओं से डेढ़ करोड़ की ठगी मामले को लेकर महापंचायत बुलाई गई. जिसमें विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता सहित दर्जनों महिला व पुरुष शामिल हुए. महापंचायत में मौजूद एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि महादलित महिलाओं से डेढ़ करोड़ की ठगी के 18 दिन बीत चुके है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होना पुलिस प्रशासन की अकर्मण्यता दर्शाता है. जबकि सुपौल जिले के सिमराही में आठ लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आते ही दूसरे दिन ही एफआईआर दर्ज हो गया.

महिलाओं के नाम पर राशि निकासी का है आरोप

महादलित महिलाओं पर फाइनेंस कंपनियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. यादव ने कहा कि महादलित महिलाओं को न्याय मिलने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि 18 दिनों बाद भी ठगी मामले में सिंहेश्वर थाना में ठग दंपति के अलावे दोषी नौ ब्रांच मैनेजर और चार सीएसपी संचालक पर केस दर्ज नहीं होने को लेकर पुलिस के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. राजद नेत्री कुमारी विनिता भारती ने कहा कि लालपुर सरोपट्टी पंचायत में 56 महादलित महिलाओं से एक करोड़ 56 लाख की ठगी मामले में एफआइआर करने में पुलिस के हाथ-पांव फूल रहे हैं. महापंचायत के बाद विभिन्न संगठनों ने पत्र लिख सीएम, डीजीपी, डीआइजी व एसपी संदीप सिंह को मामले से अवगत कराया है. पत्र में कहा है कि लालपुर सरोपट्टी में 56 महादलित महिलाओं के नाम पर अलग-अलग फाइनेंस कंपनी में फर्जी तरीके से लगभग डेढ़ करोड़ की निकासी कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें