दो डीलरों पर खाद्यान्न कालाबाजारी का एफआइआर दर्ज
चौसा
प्रखंड में दो डीलरों पर खाद्यान्न की कालाबाजारी का एफआइआर दर्ज कराया गया है. मामला मोरसंडा और फुलौत पश्चिमी पंचायत से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. बताया गया कि फुलौत पश्चिमी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष परमानंद चौधरी जन वितरण (डीलर) खाद्यान्न का दुकान संचालित करते हैं. अपने पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों के बीच डीलर चौधरी करीब चार महीने से खाद्यान्न का वितरण नहीं किये थे. खाद्यान्न वितरण नहीं करने को लेकर लाभार्थियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत की थी. लाभार्थियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एमओ संजीव कुमार ने पैक्स अध्यक्ष व डीलर चौधरी के भंडारण की गंभीरता पूर्वक जांच किया था. जांच के दौरान डीलर के भंडारण में करीब 163 क्विंटल 44 किलो खाद्यान्न कम पाया गया था. खाद्यान्न भंडारण की जांच पड़ताल के बाद एमओ ने डीलर चौधरी के खिलाफ खाद्यान्न की कालाबाजारी का केस दर्ज कराया है. वही मोरसंडा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार जन वितरण प्रणाली विक्रेता (डीलर) का दुकान संचालित करते हैं. डीलर कुमार करीब तीन महीने से अपने पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों के बीच खाद्यान्न का वितरण नहीं किए थे. डीलर के भंडारण की जांच पड़ताल में एमओ ने 55 कुंटल 12 किलो खाद्यान्न कम पाया था. भंडारण में खाद्यान्न की कमी को देखते हुए एमओ ने डीलर के खिलाफ भी खाद्यान्न की कालाबाजारी का केस दर्ज कराया है. वही प्रखंड आर्पूति पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कालाबाजारी मामले में दो डीलर पर फुलौत थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है