13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीमबांध में समग्र सेवा के विषेश शिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ

आइजीआइएमएस के चिकित्सक ने किया शुभारंभ, वर्ग नौ व दस के बच्चों की होगी पढ़ाई

जमुई. समग्र सेवा की ओर से रविवार को वर्ग नवम व दशम के छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क विशेष शिक्षण केंद्र भीमबांध सह साइकिल वितरण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस दौरान इंदिरा गांधी आयुर्वैदिक संस्थान पटना के चिकित्सक डॉ साकेत, डॉ रितु, डॉ रिंकी कुमारी, डॉ एसएन झा एवं संस्था के सचिव मकेश्वर ने संयुक्त रूप कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर आइजीआइएमएस के चिकित्सक डॉ साकेत ने कहा कि बहुत ही हर्ष की बात है कि समग्र सेवा अति दुर्गम इलाके जंगलों के बीच जहां आसपास कोई 20 से 25 किलोमीटर तक हाई स्कूल नहीं है, वहां पहुंचकर कक्षा नवम एवं दशम के लिए बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था कर रहा है. इसके साथ ही किताब और आवागमन के लिए साइकिल भी दे रहे हैं. यह बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायी कार्य है. इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान की डॉ रितु ने अपने संबोधन में बताया कि आज भी सुविधा के अभाव में बच्चों की शिक्षा रुक जाती है और वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. समाजसेवी सह मौलाना अबुल कलाम शिक्षा सम्मान से सम्मानित डॉ एसएन झा ने बताया कि भीमबांध के आसपास गुरमहा, चोरमारा, जमुनीया टांड, अदबेरिया, मुसहराटांड, सोनरवा, भीमबांध में एक भी उच्च विद्यालय नहीं रहने के कारण बच्चे आठवीं से अधिक पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. इन सारी समस्या और जरूरतों को देखते हुए नि:शुल्क शिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इन बच्चों का सरकारी स्कूल में नामांकन और ठहराव सुनिश्चित करने का प्रयास किया जायेगा. संस्था सचिव मकेश्वर ने बताया समग्र सेवा लगातार 22 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जंगली जानवर और जंगल बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस अवसर कुल 30 बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया गया, ताकि समय पर विद्यालय एवं शिक्षण केंद्र पहुंचे सकें. पुस्तक भी उपलब्ध करायी गयी. इस अवसर पर सीआरपीएफ के प्रतिनिधि, संस्था कार्यकर्ता शशि एवं राजेश, प्रकाश मुकेश, सुमित के साथ सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें