14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद में बाजार की बढ़ी रौनक, दुकानों पर लोगों की भीड़

ईद-उल-जुहा (बकरीद) के त्योहार को लेकर बाजार में रौनक छायी हुई है. अल्पसंख्यक समाज के महिला- पुरुष बड़ी संख्या में बाजार में खरीदारी को लेकर निकले.

मधुबनी. ईद-उल-जुहा (बकरीद) के त्योहार को लेकर बाजार में रौनक छायी हुई है. अल्पसंख्यक समाज के महिला- पुरुष बड़ी संख्या में बाजार में खरीदारी को लेकर निकले. रेडीमेड कपड़े की दुकान में कपड़े खरीदने की भीड़ लगी रही. लोग अपने पसंद के अनुसार कपड़े खरीद रहे थे. वहीं साड़ी की दुकानों में भी अल्पसंख्यक समाज की महिलाएं साड़ी खरीदते देखी गई. दुकानदार दिन भर ग्राहकों उनके मनपसंद कपड़े दिखाने में जुटे रहे. नये नये डिजाईन व रंग के कपड़े लोगों की पसंद बनी रही. त्योहार को लेकर बच्चों के भी कुर्ता पैजामा,जैकेट की बिक्री धड़ल्ले से हुई. काली मंदिर पर रेडीमेड वस्त्र के विक्रेता मो. सलमान ने कहा कि महिलाओं की पसंद सारी व सलवार सूट, लहंगा व बच्चों के रेडीमेड कपड़े का कारोबार अच्छा रहा. नये नुकीलेदार सैंडल की अधिक मांग. इसी प्रकार जूता चप्पलों की दुकानों में भी नए-नए डिजाइनों के जूते चप्पल की बिक्री की होड़ लगी रही. नुकीलेदार चमड़े के सैंडल की मांग अधिक रही. चप्पल दुकानदार मो. खुर्शीद ने बताया कि बकरीद के त्योहार में बाहर से विदेशों एवं अन्य राज्यों में कमाने वालों में मुंबई, कोलकत्ता, हैदराबाद,बंगलुरू, दिल्ली में कमाने वाले अल्पसंख्यक समाज के युवा त्योहार मनाने अपने शहर व गांव आते हैं. नए कपड़े, टोपी व चप्पल पहनकर त्योहार मनाने की परंपरा कुछ वर्षों में बढ़ा है. ऐसे में इन सामानों की मांग त्योहार में बढ़ जाती है. ड्राईफ्रुट्स व फलों की खूब हुई बिक्री. बकरीद को लेकर बाजार में ड्राई फ्रूट्स,सेवइयां व फलों की मांग भी काफी देखी गयी. केला, अंगूर, सेव, अनार, पपीता आदि फलों की भी खूब बिक्री हुई. लच्छा सेवईयां की जगह जगह दुकानें सजी हुइ थी. जहां देर रात तक लोगों ने खरीदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें