पिता ने पड़ोसी समेत तीन अज्ञात लोगों को किया नामजद नहाने के बहाने घर से बुलाकर ले जाने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के पारू वैशाली नहर में रविवार को उपला रहे शव को ग्रामीणों ने बरामद कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया. शव की पहचान पारू मठिया गांव निवासी उमेश साह के 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. हालांकि किशोर के पिता ने अपने पड़ोसी समेत तीन अज्ञात पर हत्या कर नहर में डूबा देने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. कहा है कि मेरे पुत्र प्रिंस को मेरे पड़ोसी मुकेश साह के पुत्र अंकित कुमार उर्फ दिलबर कुमार एवं उमाशंकर राय के पुत्र राहुल कुमार अपनी बाइक पर शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे नहाने के बहाने ले गया और नहर पर हत्या कर डूबा दिया. मामले का खुलासा साथ में नहाने गये राहुल ने किया़ उसने प्रिंस के परिजनों को बताया कि आरोपी अंकित अपने तीन अज्ञात सहयोगियों के साथ प्रिंस की हत्या कर शव को नहर में डूबा दिया और मुझे धमकी दी कि अगर घर पर हत्या के बारे में किसी को भी बताया तो तुम्हारी भी हत्या कर देंगे. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो जायेगा. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. प्रिंस का शव पोस्टमार्टम से आने के बाद गांव के लोग गम में डूब गये. पिता, मां एवं छोटा भाई प्रियांश का रोते-रोते बुरा हाल हो गया. आसपास के ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए शव का दाह-संस्कार कर दिया. प्रिंस इंटर का छात्र था. पिता उमेश साह पारू उतरी पंचायत की ग्राम कचहरी में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत हैं. खेतीबारी में भी प्रिंस अपने पिता का सहयोग करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है