झंझारपुर. अनुमंडल के दीप गांव निवासी डा. राजनाथ झा ””हिंद गौरव”” सम्मान से सम्मानित हुए हैं. उन्हें मध्य प्रदेश स्थित इंदौर में यह सम्मान प्रदान किया गया है. मां शारदा ज्योतिष धाम अनुसंधान संस्थान इंदौर स्थित देवास में आयोजित तीन दिवसीय 33 वें अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु एवं आयुर्वेदिक सम्मेलन में उन्हें इस सम्मान से विभूषित किया गया. पटना यशस्वी युवा ज्योतिषी एवं वास्तुविद ज्योर्तिवेद विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ राजनाथ झा को अंतरराष्ट्रीय हिंद गौरव सम्मान से सम्मानित होने पर मिथिलांचल के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्हें यह सम्मान वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु के क्षेत्र में उल्लेखनीय अनुसंधान एवं उपलब्धियां के लिए दिया गया है. डॉ राजनाथ झा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उनके द्वारा प्राकृतिक आपदा एवं नेत्र रोग विषय पर ज्योतिष शास्त्रीय शोध परक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया था. जिसे विश्व सम्मेलन में आए ज्योतिष शास्त्रियों ने खूब सराहा. सम्मान की जानकारी से झंझारपुर अनुमंडल के लोगों में हर्ष का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है