15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री जयंती व गंगा दशहरा पर हुआ धार्मिक अनुष्ठान

गायत्री जयंती व गंगा दशहरा पर हुआ धार्मिक अनुष्ठान

नगर पंचायत क्षेत्र के जंगीपुर स्थित पेट्रोल पंप के निकट स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में गायत्री जयंती, गंगा दशहरा व गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का महाप्रयाण दिवस पूजा पाठ व धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सामूहिक जाप व हवन-यज्ञ किया गया. सजल श्रद्धा और प्रखर प्रज्ञा का पूजन करते हुए विशेष आहुतियां दी गयी. इस गायत्री महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति दी और घर परिवार में सुख शांति, समृद्धि व विश्व कल्याण की मंगल कामना की. गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिवाजक ललसु राम ने गायत्री भजन के माध्यम से मां गंगा की महिमा का गुणगान किया. बांसुरी वादक सुजीत कुमार ने अपनी मधुर बांसुरी वादन प्रस्तुत किया. महाआरती के बाद कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक अजीत चौबे ने कहा कि गंगा दशहरा के दिन ही गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था एवं मां गायत्री का भी जन्म हुआ था. इसी दिन गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने देह त्याग किया था. इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां गंगा का अवतरण पृथ्वी लोक पर हुआ है. इसलिए गंगा दशहरा का विशेष महत्व होता है. श्री चौबे ने कहा कि विश्व में शांति बनी रहे, हमलोग यही कामना करते हैं.

उपस्थित लोग : मौके पर अनिल लाल अग्रवाल, जोखू प्रसाद, डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, डॉ सतीश कुमार, अमरकेश प्रसाद, अमर जायसवाल, राजेश जायसवाल, शुभम सिंह यादव, सुरेश विश्वकर्मा, सुजीत कुमार, शुभम जायसवाल, रवि अग्रवाल, विकास जायसवाल, सौरभ कुमार, मीना देवी, अनीता देवी, लाल देवी, इंद्रावती देवी, धन दुलारी देवी, करुणा देवी, लाली देवी, मंजू देवी, साक्षी कौर, ज्योति कौर, प्रियंका अग्रवाल, दीक्षा अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल, देवंती देवी, रूबी तिवारी, मिस्ठी अग्रवाल व प्रियांशु अग्रवाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें