श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कुशदंड गांव में बीती रात भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया. यहां चिकित्सक ने एक की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में एक पक्ष के जवाहिर पाल, उसकी पत्नी सुरती देवी, ललू पाल व नागेंद्र पाल तथा दूसरे पक्ष के मोहम्मद अंसारी, कसमुदीन अंसारी, ग्यासुदीन अंसारी, मुसरब अंसारी तथा मतोहर अंसारी शामिल हैं. जवाहिर पाल को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बारे में पहले पक्ष ने बताया कि जिस जमीन पर दूसरे पक्ष के लोग दावा कर भूमि पर जबरन मकान बनाने का प्रयास कर रहे थे, वह भूमि उनलोगों की है. जब उनलोगों ने मकान बनाने से मना किया, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि वे अपनी खतियानी भूमि पर मकान बना रहे हैं. जवाहिर पाल के लोग बिना कोई जानकारी दिये सीधा आकर लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे. घटना के बाद दोनो पक्षों के लोगो ने स्थानीय थाना में मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है