उदवंतनगर.
थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप एक मार्बल की दुकान पर दहशत फैलाने की नीयत से बाइक सवार तीन अपराधी अंधाधुंध फायरिंग कर चलते बने. गोली की आवाज सुनकर पुलिस की गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक अपराधी बेलाउर की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, ना ही किसी तरह का नुकसान हुआ. इस घटना से जीरो माइल के व्यवसायी सहित आम लोग दहशत में आ गये. थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप स्थित हर्ष मार्वल की दुकान के समीप हथियारबंद बाइक सवार तीन युवकों ने दहशत फैलाने की नीयत से तीन राउंड फायरिंग की और चलते बने. गोलीबारी की आवाज सुनते ही पुलिस की गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक अपराधी भाग चुके थे. पुलिस ने अपराधियों का पीछा की. अपराधी तेतरिया मोड़ से आरा- सहार सड़क से बेलाउर की ओर भाग गये. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाली. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. करीब नव महीने पहले मार्बल दुकान पर हुई थी फायरिंग : थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि अगस्त महीने में तीन बाइक सवार अपराधियों ने मार्बल दुकान पर फायरिंग कर दुकान का शीशा तोड़ दिया था. उस मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने दो दिन पहले विक्रांत सहित दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. ऐसा माना जाता है कि गिरफ्तारी के आक्रोश में उसके साथियों ने फायरिंग की. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है