16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के 11 साल बाद महिला पुलिसकर्मी ने पति के साथ रहने से किया इन्कार

सात फेरों के बाद जिंदगी के हसीन सपने और सपनों के साकार होने के बाद रिश्ते में आयी दरार की यह कहानी वायरल हो रही है.

बखरी. सात फेरों के बाद जिंदगी के हसीन सपने और सपनों के साकार होने के बाद रिश्ते में आयी दरार की यह कहानी वायरल हो रही है. जिसमें बिहार पुलिस में भर्ती होने के बाद पत्नी ने पति के साथ रहने से ही इनकार कर दिया है. वही पति का आरोप है कि पढ़ाई की इच्छा जताने पर उसने अपनी पत्नी के लिए मामूली नौकरी तक किए. एक दिन पत्नी की नौकरी भी लग गयी. नौकरी लगने के बाद पत्नी ट्रेनिंग के लिए चली गयी. इस बीच दूरियां बढ़ती गई और आखिरकार अब पत्नी ने पति को ही अपनाने से इनकार कर दिया है.उक्त वायरल हो रहे कहानी बखरी के डरहा गांव का होना बताया जा रहा है. गांव के रहने वाले विजय कुमार की शादी 15 जून 2013 को बेगूसराय के ही साहेबपुर कमाल थाना निवासी रामविनय राय के पुत्री के साथ हुआ था.शादी के बाद पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जताई.जिसपर पति विजय का आरोप है कि पत्नी की इच्छा को पूरा करने के लिए उसने मामूली रकम पर नौकरी तक किया.समय बीतता गया और पत्नी के मन की मुराद भी पूरी हुई.उसे बिहार पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी मिल गई.अक्टूबर 2022 में बहाली के बाद पत्नी ट्रेनिंग पर चली गई.ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गई.जिससे उक्त दोनों के बीच बातें कम होने लगी.एक वक्त ऐसा आया जब पत्नी ने शादी के 11 साल बाद कहा कि हमें तुम्हारे साथ नहीं रहना है.पति विजय का कहना है कि यह सुनने के बाद वह अंदर से टूट गया.उसने पत्नी को मनाने की लाख कोशिश की.लेकिन वह बात मानने को तैयार नहीं थी. इस बीच शनिवार को पत्नी अपने भाई और पिता के साथ विजय के गांव पहुंची और विजय से तलाक की मांग करने लग गई.गांव के लोग विजय की पत्नी को रोकने की कोशिश करते रहे.इस दौरान घंटों हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.जिसके बाद उक्त मामले को लेकर लड़की और लड़का के परिजन थाना पहुंच गए. मामले को हल करने के लिए थानाध्यक्ष के मौजूदगी में स्थानीय उपप्रमुख प्रतिनिधि बलराम सिंह कुशवाहा, पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय, चकहमीद के पूर्व उपमुखिया संजीत कुमार महतों सहित कई गण्यमान्य लोगों ने दोनों पक्षों से मामले की जानकारी प्राप्त किया.तत्पश्चात सभी ने दोनों पति पत्नी को साथ रहने की सलाह दी. मगर पत्नी एक बात पर अडिग थी की हम इसके साथ नही रहेंगे.अंत में बात नही बनने पर पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत तो हो गया,लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को कोर्ट में मामले को सुलझाने का सुझाव दिया.वहीं पत्नी ने मीडिया में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. महिला फ़िलहाल गया के जिला पुलिस बल में तैनात है. इधर, मामले की जानकारी जैसे ही वायरल हुआ लोगों में एक बार फिर ज्योति मौर्य की कहानी याद आने की चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें