22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूजीसी नेट कल, गोपालगंज के डीएवी व ज्ञानंदा केंद्रों पर मिल होंगे 1876 अभ्यर्थी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित यूजीसी नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) मंगलवार को देशभर में आयोजित होगी.

गोपालगंज. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित यूजीसी नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) मंगलवार को देशभर में आयोजित होगी. गोपालगंज में परीक्षा के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल, थावे और ज्ञानंदा इंटरनेशनल स्कूल को सेंटर बनाया गया है. दोनों सेंटरों पर दो पालियों में पेपर लिया जायेगा. इसमें एक हजार 876 अभ्यर्थी शामिल हाेंगे. पहली बार जिला स्तर पर सेंटर मिलने से नेट अभ्यर्थियों को राहत मिली है. एनटीए की ओर से अभ्यर्थियों काे सलाह दी गयी है कि वे नेट परीक्षा तिथि से एक दिन पहले सभी दस्तावेज तैयार रखें. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. एनटीए ने एडमिट कार्ड में क्या करें और क्या न करें की जानकारी दी है. अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट परीक्षा तिथि से पहले सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना आवश्यक है. अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी है कि वे परीक्षा से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. इस परीक्षा के लिए पहला पेपर 100 नंबर का जबकि दूसरा पेपर 200 नंबर का होगा. पहले पेपर में 50 सवाल होंगे. इसमें से प्रत्येक के लिए दो अंक निर्धारित हैं. दूसरे पेपर में 100 सवाल पूछे जायेंगे. दोनों पेपर की परीक्षा एक ही तिथि को होगी. 100 नंबर के लिए एक घंटा और 200 नंबर के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. नेट पास अभ्यर्थी बन सकेंगे सहायक प्रोफेसर : यूजीसी के दिशा-निर्देश के मुताबिक, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड में नेट पास करना जरूरी है. 11 जुलाई, 2009 से पहले एमफिल या पीएचडी के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी अगर सहायक प्रोफेसर पद की पात्रता के लिए निर्धारित अन्य शर्तों को पूरा करते हैं, तो उनके लिए इस पद के लिए अनिवार्य नेट पास करना जरूरी नहीं. नेट निकालने के बाद अभ्यर्थी को संबंधित राज्यों के यूनिवर्सिटी में इंटरव्यू के आधार पर सहायक प्रोफेसर पद पर ज्वाइन कर सकते हैं. गोपालगंज से इस बार करीब 1876 छात्र-छात्राएं यूजीसी नेट में बैठने के लिए तैयारी की हैं. एनटीए की ओर से आयोजित होनेवाले इस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों ने सेल्फ स्टडी और बुक के सहारे तैयारी की है. जिले में नेट की तैयारी कराने के लिए कोई शिक्षण संस्थान नहीं है. ऐसी परिस्थिति में छात्र सेल्फ स्टडी के सहारे पेपर की तैयारी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें