तिसरी.
तिसरी वन विभाग की टीम ने रविवार को तिसरी थाना क्षेत्र के बरैयपाट गांव के एक व्यक्ति के घर के बाहर से हिरण का मांस बरामद किया है. लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के घषणी गांव के छोटू टुडू नामक व्यक्ति ने जंगल से हिरण मारकर मांस बेचने के लिए बरैयपाट गांव आया हुआ था. तभी, किसी ने गावां प्रक्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार इसकी सूचना दी. सूचना पर रेंजर अनिल कुमार ने वनपाल अमर विश्वकर्मा के नेतृत्व में वन कर्मियों को बरैयपाट रवाना किया. टीम बरैयपाट गांव पहुंची और हिरण का मांस बेच रहे शिकारी को ढूंढने लगी. इधर, टीम को देखते ही छोटू टुडू गांव में ही मांस छोड़कर भाग गया. बाद में वन कर्मियों की नजर एक घर के बाहर बाल्टी में रखे मांस पर पड़ी. वन कर्मियों ने मांस जब्त कर हिरण का शिकार करने वाले आरोपी को ढूंढने लगे. गांव वालों से पूछताछ करने पर पता चला कि हिरण का शिकार करने वाला छोटू भाग गया है. वन कर्मी मांस लेकर तिसरी बिट ऑफिस ले आये. मांस देहरादून भेजने की तैयारी की जा रही है. टीम में अशोक कुमार,रविश कुमार आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है