20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, आपत्तिजनक पोस्ट किये तो खैर नहीं

डीजे कॉलेज स्थित ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज होगी

प्रतिनिधि, मुंगेर. बकरीद को लेकर जहां एक ओर मुसलमान भाईयों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीजे कॉलेज स्थित ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज होगी. इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी भाग लेंगे. इधर, शहर के चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. जबकि पुलिस गश्ती की विशेष व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा में जिला पुलिस के अलावे बिहार सशस्त्र स्पेशल फोर्स के दो कंपनी को तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बकरीद को लेकर सुरक्षा का ठोस प्रबंध किया गया है. मुंगेर को दो कंपनी (200) बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस मिला है. इसे बकरीद ड्यूटी में लगाया जायेगा. इसके अलावे जिला पुलिस बल के 800 जवानों को तैनात किया जायेगा. मुंगेर शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील 75 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त भी चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. साथ ही पुलिस गश्ती की विशेष व्यवस्था की गयी है. क्यूआरटी की टीम मोटर साइकिल से क्षेत्र भ्रमण करती रहेंगी. संवेदनशील इलाकों में दंगा नियंत्रण उपकरणों, लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड, टियर गैस गन सहित अन्य उपकरणों के साथ जवान तैनात रहेंगे. किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. डीएसपी, एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि एक-एक टीम आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर रखेंगी, जबकि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखा जायेगा. उन्होंने आमलोगों से अपील किया कि छोटी से छोटी सूचनाएं भी पुलिस को दें, आपके नाम की गोपनीयता को बरकरार रखते हुए पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें