13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंबर ऑफ कामर्स की आमसभा में निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष व सचिव ने लिया शपथ

चैंबर की छवि धूमिल करने वाले सदस्यों की सदस्यता होगी रद्द

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर चैंबर ऑफ कामर्स की आमसभा रविवार को शहर के सोझी घाट मार्ग स्थित मुंगेर क्लब में हुई. इसमें चैंबर चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष अशोक सितारिया व सचिव संतोष कुमार अग्रवाल को जहां प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया, वहीं उन्हें शपथ दिलायी गयी. आमसभा की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने की, जबकि संचालन उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी जय किशोर संतोष ने किया. आमसभा में चैंबर की छवि धूमिल करने वाले सदस्यों की सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया. साथ ही संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर सदस्यों ने बल दिया. अध्यक्षीय संबोधन में कृष्ण कुमार अग्रवाल ने आम सभा में अपने कार्यकाल के गतिविधियों की चर्चा करते हुए चैंबर से जुड़े सदस्यों को धन्यवाद दिया. चैंबर के सचिव रवि शंकर प्रसाद ने अपना सचिवीय प्रतिवेदन को आमसभा में प्रस्तुत किया, जबकि चैंबर के सभी उपशाखा के अध्यक्ष और सचिव ने एक स्वर में कुछ सदस्यों द्वारा चैंबर की गरिमा को ठेस पहुंचाने, अनर्गल प्रलाप करने और संस्था की छवि को धूमिल करने की तीव्र भ्रत्सना की और ऐसे सदस्यों की सदस्यता को रद्द करने की मांग की. जिसे आमसभा में सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की. आमसभा के उपरांत चैंबर चुनाव के मुख्य चुनाव पदाधिकारी हेमंत कुमार और सहायक चुनाव पदाधिकारी संजय जालान ने निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष अशोक सितारिया और सचिव संतोष अग्रवाल को प्रमाण देकर पद की शपथ दिलायी. निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने विशिष्ट कार्यों के लिए उप शाखाओं के अध्यक्ष और सचिव सहित कार्यकारिणी के सदस्यों को मोमेंटो और माला से सम्मानित किया. इसमें प्रथम हवेली खड़गपुर, द्वितीय सूर्यगढ़ा और तृतीय असरगंज शाखा रही. कोषाध्यक्ष की अनुपस्थिति में आय-व्यय का लेखा जोखा विनोद केसरी ने पढ़ा. शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक सितरिया एवं सचिव संतोष बंसल ने कहा कि वे चैंबर के सदस्यों के सहयोग से व्यापारियों के हित में काम करते रहेंगे. चैंबर का अपना कार्यालय हो इसके लिए प्रयास किया जायेगा. मौके पर संचार उप समिति के चेयरमैन तारकेश्वर प्रसाद यादव, अमरनाथ प्रसाद ललन, अभिषेक बॉबी, भावेश जैन, आनंद मूर्त्ति, नवीन कुमार गुप्ता, ललन ठाकुर, गौतम अग्रवाल बिट्टू ,ऋषभ मिश्रा,चंचल जालान, शशि शंकर प्रसाद, हिमांशु जोशी, शरण पाहुजा, भोला गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें