प्रतिनिधि, मुंगेर. भीषण गर्मी और उमस से जिले में हीट वेव के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच जहां रविवार को हीट वेव के एक मरीज को सदर अस्पताल के हीट वेव वार्ड में भर्ती किया गया. वहीं जून माह के केवल एक पखवाड़े में ही सदर अस्पताल में हीट वेव के कुल 8 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जबकि इस एक पखवाड़े में हीट वेव के कारण दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है. सदर अस्पताल में रविवार को हीट वेव के शिकार शहर के बेलन बाजार निवासी टुनटुन महतो के 24 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार को भर्ती किया गया. जिसे हीट वेव के लक्षण हाई फीवर के बाद भर्ती किया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, जून माह के एक पखवाड़े में हीट वेव के कुल 8 मरीज इलाज के लिये भर्ती हो चुके हैं. इसमें दलहट्टा निवासी वीरेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, सदर प्रखंड के दरियापुर निवासी 48 वर्षीय मो. शाकिर, लालदरवाजा गंगानगर निवासी 59 वर्षीय उपेंद्र यादव, विनोद झा की 45 वर्षीय पत्नी नंदनी देवी, खगड़िया महेशखूंट निवासी राजीव कुमार सिंह की 18 वर्षीय पुत्री दीपाली कुमारी, शहर के लल्लू पोखर निवासी शंकर सहनी की 51 वर्षीय पत्नी मालती देवी तथा बेगूसराय जिले के आहो गांव निवासी विक्रम कुमार की 20 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी शामिल है. इधर, एक पखवाड़े में हीट वेव के कारण हीट स्ट्रोक से दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इसमें सूर्यगढ़ा हल्दी निवासी मो. इब्राहिम की 75 वर्षीय पत्नी कमरूनिशा और मुंगेर के सुजाबलपुर निवासी मो. मोइन का 23 वर्षीय पुत्र गुड्डू शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है