सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर गांव में घरेलू विवाद को लेकर कैलाश सहनी की पत्नी फूलो देवी की मौत हो गयी. मामले में मृतका के पिता अतरवेल निवासी जोगिंदर साहनी ने सिमरी थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. कहा है कि पुत्री की शादी बिरदीपुर निवासी कैलाश सहनी से 22 वर्ष पूर्व हुई थी. उसे 18 व 14 वर्ष के दो पुत्र भी हैं. परिवार में आये दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. 13 जून को पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान पति ने पत्नी को जोर से धक्का दे दिया. धक्का लगते ही पत्नी गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसका इलाज घर में ही कराना शुरू किया. इस दौरान 15 जून को उसकी मौत हो गयी. पुत्री की मौत के लिए उनका दामाद ही जिम्मेदार है. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है